उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

यूपी के ललितपुर में एक किसान ने कर्ज और मानसिक रूप से कमजोर बेटे की चिंता में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फांसी लगाकर आत्महत्या.
फांसी लगाकर आत्महत्या.

By

Published : Apr 7, 2021, 4:58 PM IST

ललितपुर: जिले के मड़ावरा में मानसिक रूप से कमजोर बेटे की चिंता और बैंक के कर्ज को लेकर परेशान चल रहे एक किसान ने खेत पर जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. थाना मड़ावरा के गांव हंसरी निवासी 60 वर्षीय तिजु के ऊपर किसान क्रेडिट कार्ड के 2 लाख और सोसायटी के 50 हजार रुपये का कर्ज था. इसी के चलते किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

जानकारी देते मृतक के भाई.

जानें पूरा मामला
मृतक के बड़े भाई अठई अहिरवार ने बताया कि मृतक का एक ही पुत्र है जो मानसिक रुप से कमजोर है. परिवार के भरण पोषण की पूरी जिम्मेवारी तिजु के कंधों पर थी. उसके पास खेती के लिए महज 3 एकड़ जमीन थी. जैसे-तैसे घर चल रहा था. परिवार और कर्ज को लेकर दिमाग में चल रही परेशानी के चलते मंगलवार को किसान ने कीटनाशक का सेवन कर लिया. परिजनों द्वारा इलाज कराए जाने के बाद तिजु ठीक हो गया लेकिन, रात में जब घर के सभी लोग सो गये तब अंधेरे में वह कंजी घाट के हार में अपने खेत पर पहुंच गया. वंशी अहिरवार के खेत में खड़े छेवले के पेड़ पर रस्सी से गले में फंदा डालकर फांसी लगा ली. बुधवार सुबह परिजनों की नींद खुली तब तिजु की तलाश शुरू हुई. इस दौरान मृतक की बेटी सीता जब खेत पर पहुंची तो तिजु फंदे के सहारे पेड़ से लटका मिला. मृतक के बेटे ने घटना की सूचना मड़ावरा पुलिस को दी.

उपनिरीक्षक अभयपाल सिंह ने मौके पर शव को नीचे उतरवाया और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details