उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुरः पत्नी और बेटे के सामने दबंगों ने की किसान की हत्या - lalitpur latest news

यूपी के ललितपुर जिले में शनिवार को कुछ दबंगों ने एक किसान की उसके बेटे और पत्नी के सामने हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि किसान और दंबगों के बीच बंटाई पर ली गई जमीन को लेकर कुछ विवाद था.

kin of deceased
मृतक के परिजन.

By

Published : May 23, 2020, 8:09 PM IST

ललितपुरः सौजना थाना क्षेत्र के बंगरुआ गांव में शनिवार को कुछ दबंगों ने किसान प्रभुदयाल (40 ) की उसकी पत्नी और बेटे के सामने हत्या कर दी. वहीं विरोध करने पर दबंगों ने मृतक के बेटे को भी पीटा और गाड़ी से बांधकर मारने का प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

दबंगों ने घंटों मचाया उत्पात
मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके गांव में ही रहने वाले कुछ दंबगों से बंटाई पर ली गयी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जब वह अपने पति और बेटे के साथ गांव लौट रही थी, तभी रास्ते में ही पहले से छिपे हुए हत्यारोपियों ने उन्हें रोककर उन पर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. इस दौरान किसान की मौत हो गई. दंबगों ने गांव में दहशत फैलाने के लिए घंटों उत्पाद मचाया.

पत्नी और बेटा भी घायल
यही नहीं दबंगों ने किसान की पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट की. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया. वहीं मृतक की पत्नी और उसके बेटे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महरौनी में भर्ती कराया.

सौजना क्षेत्र के बंगरुआ गांव में एक व्यक्ति की उसी के गांव के कुछ लोगों ने हत्या कर दी. बंटाई की जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details