उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक के शव का परिजनों ने नहीं किया अंतिम संस्कार, जानें क्यों किया इनकार

ललितपुर में पुरानी रंजिश के तहत एक युवक की मार-मार कर हत्या कर दी गई. गुस्साए परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया, परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जाए.

आपसी रंजिश में युवक की मौत
आपसी रंजिश में युवक की मौत

By

Published : Jan 4, 2021, 8:03 PM IST

ललितपुर: जनपद में पुरानी रंजिश को लेकर हुए झगड़े में घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना करा दिया. परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी ने लोगों को समझाया. इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

आपसी रंजिश के तहत किया हमला
थाना गिरार के गांव हनुमतगढ़ निवासी शीला ने गिरार पुलिस को बताया कि बीती 26 दिसम्बर को पुरानी रंजिश के चलते गांव के करन, छन्दू, सुनुवा, छोटे, गब्बर और जैतुपुरा उनके घर में घुस आए. उन लोगों ने उनके पति हरिराम, जेठ बाबू, देवर छोटेलाल पर लाठी, डंडों, कुल्हाड़ी, फरसे आदि से हमला कर दिया. हमले में गंभीर रूप से घायल हुए हरिराम को उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया. वहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गयी. मामले में पीड़िता की तहरीर पर गिरार पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों की तलाश जारी
रविवार शाम को मृतक हरिराम का शव उनके गांव पहुंचा तो परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया गया. परिजनों की मांग थी कि पहले मामले के आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाए. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचंद्र मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. काफी देर बाद सोमवार को हरिराम का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घायल हरिराम की मृत्यु के बाद गिरार पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 304 भी लगा दी है. महरौनी क्षेत्राधिकारी फूलचंद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details