ललितपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की उदासीनता सामने आई है. शहर के नेहरू नगर में राजकीय संप्रेक्षण गृह के पीछे नए पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण किया गया था. इस पोस्टमार्टम हाउस तक जाने वाला मार्ग बारिश के पानी और कीचड़ से खराब हो चुका है. पोस्टमार्टम के लिए लेकर आने वाले वाहन इस मार्ग से नहीं निकल पाते हैं. इसके चलते यहां परिजनों को कंधे पर रखकर शव ले जाने पड़ रहे हैं.
ललितपुर: पोस्टमार्टम हाउस का रास्ता खस्ता हाल, कंधों पर शव ले जा रहे परिजन - कंधों पर शव ले जा रहे परिजन
यूपी के ललिलतपुर में विकास के नाम पर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पोस्टमार्टम हाउस तक जाने वाला रास्ता खस्ता हाल में है. इसके चलते परिजन शवों को कंधे पर ले जाने के लिए मजबूर हैं.
इस रास्ते पर वाहन नही जा पा रहे हैं. पहले स्थिति थोड़ी अच्छी थी लेकिन ठेकेदार ने इसे जेसीबी से खोद दिया. इसके बाद यह रास्ता बिल्कुल खस्ता हालत में हो गया है.
-राजेश कुमार, स्थानीय निवासी
जो नया पोस्टमार्टम हाउस बना है, वहां 200 मीटर कच्चा रास्ता है. पोस्टमार्टम हाउस बनाने के लिए दूसरी कार्यकारिणी संस्था थी और रोड बनाने के लिए अलग संस्था है इसलिए अब तक रोड नहीं बन पाया. इसके निर्माण का काम कार्यकारिणी संस्था डूडा को मिला हुआ है. डूडा ने एक सप्ताह के अंदर पूरा मार्ग बनाने की बात कही है. इसका पैसा भी डूडा को ट्रांसफर हो गया है.
-डॉ. प्रताप सिंह, सीएमओ