उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: पोस्टमार्टम हाउस का रास्ता खस्ता हाल, कंधों पर शव ले जा रहे परिजन - कंधों पर शव ले जा रहे परिजन

यूपी के ललिलतपुर में विकास के नाम पर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पोस्टमार्टम हाउस तक जाने वाला रास्ता खस्ता हाल में है. इसके चलते परिजन शवों को कंधे पर ले जाने के लिए मजबूर हैं.

कंधों पर शव ले जाने को मजबूर परिजन.

By

Published : Aug 14, 2019, 5:26 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 8:23 PM IST

ललितपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की उदासीनता सामने आई है. शहर के नेहरू नगर में राजकीय संप्रेक्षण गृह के पीछे नए पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण किया गया था. इस पोस्टमार्टम हाउस तक जाने वाला मार्ग बारिश के पानी और कीचड़ से खराब हो चुका है. पोस्टमार्टम के लिए लेकर आने वाले वाहन इस मार्ग से नहीं निकल पाते हैं. इसके चलते यहां परिजनों को कंधे पर रखकर शव ले जाने पड़ रहे हैं.

कंधों पर शव ले जाने को मजबूर परिजन.
6 महीने से अधूरा पड़ा सड़क निर्माण का कार्यकरीब 6 माह पहले नेहरू नगर में राजकीय संप्रेक्षण गृह के पीछे नए पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कराया गया था. पोस्टमार्टम हाउस जाने वाला मार्ग अभी तक अधूरा पड़ा है. करीब 200 मीटर का मार्ग काफी जर्जर हालत में है. कुछ दिन पहले सड़क बनाने के नाम पर ठेकेदार ने इस मार्ग को जेसीबी से खोद दिया था. इसके चलते यह रास्ता मिट्टी में तब्दील हो गया. बारिश का मौसम आते ही पूरा रास्ते पर दलदल हो गया. मिट्टी चिकनी होने व रास्ते में गढ्ढे होने के चलते शव वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है और शव को परिजन कंधे पर ले जाने को मजबूर है.

इस रास्ते पर वाहन नही जा पा रहे हैं. पहले स्थिति थोड़ी अच्छी थी लेकिन ठेकेदार ने इसे जेसीबी से खोद दिया. इसके बाद यह रास्ता बिल्कुल खस्ता हालत में हो गया है.
-राजेश कुमार, स्थानीय निवासी

जो नया पोस्टमार्टम हाउस बना है, वहां 200 मीटर कच्चा रास्ता है. पोस्टमार्टम हाउस बनाने के लिए दूसरी कार्यकारिणी संस्था थी और रोड बनाने के लिए अलग संस्था है इसलिए अब तक रोड नहीं बन पाया. इसके निर्माण का काम कार्यकारिणी संस्था डूडा को मिला हुआ है. डूडा ने एक सप्ताह के अंदर पूरा मार्ग बनाने की बात कही है. इसका पैसा भी डूडा को ट्रांसफर हो गया है.
-डॉ. प्रताप सिंह, सीएमओ

Last Updated : Aug 14, 2019, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details