ललितपुर:लॉकडाउन के चलते गरीब, असहाय और मजदूर वर्ग के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ करहा है. इसके चलते जनपद में किन्नर समाज जरूरतमंद लोगों तक राशन पहुंचा कर मिसाल पेश कर रहा हैं. किन्नर घर-घर जाकर राशन के पैकेट बांट रहे हैं.
ललितपुर: किन्नर समाज भी जरूरतमंदों की कर रहा मदद - lalitpur news
लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए ललितपुर में समाज सेवियों के साथ-साथ अब किन्नर समाज के लोग भी जरूरतमंदों को खाना वितरित कर रहे हैं.
लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना तकरना पड़ रहा है. इसके चलते जनपद में कई समाजसेवी संगठनों के द्वारा गरीब और असहाय लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. वहीं कोरोना के इस संकट में किन्नर समाज भी दरियादिली दिखाते हुए जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित कर रहा है.
किन्नरों की मुखिया आशा मौसी का कहना है कि वैश्विक महामारी करोना संक्रमण के चलते देश मे लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में गरीबों के सामने खाने का संकट है. इसलिए हम लोग भी जरूरतमंदों को राशन वितरित कर, उनकी मदद कर रहे है.