ललितपुर: प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी दौरे पर हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की और मीडिया से रूबरू हुए. जब मीडिया ने प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे प्रेरणा ऐप के विरोध को लेकर सवाल पूछा तो उनका कहना है कि सरकार प्रेरणा ऐप के मामले में कोई समझौता करने को तैयार नहीं और सरकार के पास रोल बैक का कोई सवाल ही नहीं है.
सरकार प्रेरणा ऐप के मामले में कोई समझौता करने को तैयार नहीं: सतीश द्विवेदी - lalitpur latest news
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वह मीडिया से भी रूबरू हुए.
दौरे पर पहुंचे शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी
प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ललितपुर दौरे पर हैं. उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की. शिक्षा मंत्री से शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रेरणा ऐप के विरोध में सवाल किया गया. इस मामले में उनका कहना है कि हमने शुरू में स्वेक्षिक किया था और उम्मीद थी कि सब लोग अपने स्मार्ट फोन पर डाउनलोड भी करेंगे, लेकिन लोग नहीं करना चाह रहे हैं. तो हमने एक प्रकिया शुरू कर दी.
उन्होंने कहा कि हम लोग हर स्कूल को एक टेबलेट देने वाले हैं और जल्द ही 1 या 2 महीने में सभी को टेबलेट दे देंगे. जब टेबलेट स्कूल को उपलब्ध करा देंगे तो यह व्यवस्था अनिवार्य हो जाएगी. फिर सबको इस पर अपनी अटेंडेंस देनी ही पड़ेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के पास रोल बैक का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने बताया कि टेबलेट में नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि GPS बेस सिस्टम है. उसमें इंटरनेट का कनेक्शन नहीं भी रहेगा और अगर फोटो लेंगे तो फोन में जब भी नेटवर्क आएगा तो उसी समय का टाइम और लोकेशन बताएगा.