ललितपुरः जिले में शुक्रवार शाम हुई बारिश किसानों के लिए मुसीबत बन गई. खेतों में कटाई के लिये तैयार फसलों को काफी नुकसान हुआ. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार ही शुक्रवार को तेज गरज और हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं, जिले के धौरीसागर, सकरा, कुर्रट समेत कई गांवों में ओले भी गिरे. इससे गेंहू की फसल को काफी नुकसान हुआ. बारिश से गेंहू की तैयार फसल की बालियां टूटकर गिर गयीं. खेतों में कटी पड़ी मटर और चने की फसल को भी नुकसान हुआ.
किसानों के अनुसार, शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश फसलों के लिए काफी नुकसानदेह साबित होगी. खासतौर पर जिन इलाकों में ओलावृष्टि हुई है, वहां किसानों को काफी नुकसान हुआ है. उनकी फसलें बुरी तरह चौपट हो गई हैं. बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल टूटकर खेतों में बिछ गईं. वहीं, खेतों में कटी पड़ी फसलें भी भीग गईं.