उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, नशे में धुत ड्राइवर और मजदूर की मौत - drunk driver overturned tractor in lalitpur

ललितपुर में ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर और एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में था.

ड्राइवर संग एक मजदूर की मौत
ड्राइवर संग एक मजदूर की मौत

By

Published : Feb 5, 2021, 9:36 AM IST

ललितपुर: जिले में शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम बुढ़वार के मजरा फौजपुरा में एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया. बताया जा रहा है कि चालक नशे में ट्रैक्टर चला रहा था. इस घटना में ट्रैक्टर का ड्राइवर और एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

नशे में था ट्रैक्टर ड्राइवर

ग्रामीण ने बताया कि हादसे का शिकार हुए ड्राइवर शराब के नशे में ट्रैक्टर चला रहा था. इस दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर दिनेश उर्फ पिंटू पुत्र हीरालाल सहरिया निवासी फोजपुरा बुढ़वार और जगभान कुशवाहा पुत्र रामलाल कुशवाहा निवासी बुढ़वार की मौके पर ही मृत्यु हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नेहरू नगर चौकी इंचार्ज ने बताया कि ट्रैक्टर रामपाल यादव फोजपुरा मजरा बुढ़वार का बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details