उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: मरीजों की जान के साथ खिलवाड़, टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों के जान के साथ खेला जा रहा है. इस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में टॉर्च की रोशनी से मरीजों के इलाज किया जाता है जिससे मरीजों के जान का खतरा बना रहता है.

डॉ. एस के वासवानी

By

Published : Sep 4, 2019, 11:04 PM IST

ललितपुर: मुख्यालय पर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है. टॉर्च की रोशनी में अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है कि इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में इलाज कर रहे हों, इससे पहले भी कई बार इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों का टॉर्च की रोशनी में इलाज करते हुए भी वीडियो वायरल हो चुका है.

जिला संयुक्त चिकित्सालय.
  • ललितपुर जिला अस्पताल में दो बड़े जनरेटर की व्यवस्था की गई है.
  • उसके बाद भी जनरेटरों का उपयोग इमरजेंसी में लाइट गुल हो जाने के समय नहीं किया जाता है.
  • इमरजेंसी वार्ड में लाइट गुल हो जाने पर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- ललितपुर: जिला अस्पताल में जमीन पर लिटा कर हो रहा मरीजों का इलाज

  • टॉर्च की रोशनी में डॉक्टर मरीजों का इलाज करते हुए दिखते हैं.
  • इस कारण से मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
  • स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले पर पर्दा डालते हुए नजर आ रहे हैं.



यह मामला मेरे संज्ञान में है और जब लाइट गई थी तो मैं यहीं था. तत्काल जनरेटर ऑपरेटर को फोन लगाया था लेकिन वह खाना खा रहा था. मैं लिखित में निर्देश दे रहा हूँ कि जैसे ही लाइट जाएगी तत्काल जनरेटर चलाया जाएगा और कोशिश है कि भविष्य में ये स्थितियां न हों.

-डॉ. एस के वासवानी,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details