उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में कोरोना से डॉक्टर दंपति की मौत - डॉक्टर दंपत्ति ने दम तोड़

ललितपुर में कोरोना से दूसरों की जिंदगी बचाते-बचाते खुद डॉक्टर दंपत्ति ने दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज करते हुए पूर्व सीएमएस संक्रमित हो गए थे. वहीं एक महीने पहले उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था.

डॉ. अमित चतुर्वेदी
डॉ. अमित चतुर्वेदी

By

Published : Jun 9, 2021, 5:15 PM IST

ललितपुर:जिले के काशीराम सयुंक्त जिला चिकित्सालय में तैनात फिजिशियन और पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित चतुर्वेदी की कोरोना से मौत हो गई. उन्होंने गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली.

कोरोना से पत्नी की पहले हो चुकी है मौत

59 वर्षीय डॉ. अमित चतुर्वेदी ने 28 अप्रैल को तबीयत बिगड़ने पर आरटीपीसीआर जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसी बीच डॉ. अमित चतुर्वेदी की पत्नी अनिता चतुर्वेदी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं. पति-पत्नी का इलाज जिला कोविड अस्पताल में चल रहा था. हालत बिगड़ने पर अमित चतुर्वेदी सहित उनकी पत्नी को उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया था. जहां, 6 मई को झांसी में उपचार के दौरान पत्नी अनिता चतुर्वेदी की मौत हो गई. वहीं डॉ अमित चतुर्वेदी की हालत में सुधार न होने पर उन्हें उपचार के लिए गुड़गांव स्थित मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार रात साढ़ें 11 बजे उन्होंने भी दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़े:हाईवे के दरिंदे: युवती को उठा ले गए स्कार्पियो सवार, गैंगरेप की आशंका

'एक अच्छे चिकित्सक को खो दिया'

अमित चतुर्वेदी के निधन पर मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके गर्ग ने कहा कि एक अच्छे चिकित्सक को हमने खो दिया. जिला अस्पताल में बुधवार को साथी डॉक्टरों ने शोक व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details