उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर में जिलाधिकारी की पहल, फरियादियों को नहीं करना होगा इंतजार - ललितपुर जिलाधिकारी की नई पहल

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में नवागत जिलाधिकारी ने एक नई पहल की शुरुआत की है. इस पहल के चलते फरियादियों को अब बाहर खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी.

जिलाधिकारी की नई पहल.

By

Published : Nov 7, 2019, 5:43 PM IST

ललितपुर:कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उन्हें समाधान का आश्वासन दिया. जिलाधिकारी की नई पहल से कार्यालय में समस्याओं को लेकर आने वाले फरियादियों को अब बाहर खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में जनता की समस्याएं सुनी जाएंगी.

जिलाधिकारी की नई पहल.

ललितपुर जिले में नवागत जिलाधिकारी ने आते ही एक नई पहल की शुरुआत की है. दरअसल पहले दिन जब जिलाधिकारी ने देखा कि कलेक्ट्रेट परिसर में समस्याओं को लेकर आए हुए फरियादी बाहर खड़े हुए हैं. साथ ही उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने यह निर्णय लिया कि अब कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में रोजाना जनता दरबार लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- आगरा: गंदगी देखकर खुद सफाई में जुट गयी विदेशी पर्यटक

जब पहले दिन यहां बैठा तो देखा कि लोग बाहर खड़े हुए हैं और धक्का-मुक्की हो रही है. शिकायतकर्ता के लिए बैठने की कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं थी. अब जितने भी शिकायतकर्ता आएंगे, वे मीटिंग हाल में बैठेंगे.
-योगेश कुमार शुक्ला, जिलाधिकारी, ललितपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details