उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के कार्यक्रम स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण - ललितपुर ताजा खबर

ललितपुर के मड़ावरा तहसील क्षेत्र के बंडई बांध के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम योगी के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिये शनिवार को डीएम पहुंचे. डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ बंडई पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया.

सीएम के कार्यक्रम स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
सीएम के कार्यक्रम स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 8, 2021, 10:54 AM IST

ललितपुरःमड़ावरा तहसील क्षेत्र के बंडई बांध के लोकार्पण कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री के प्रस्तावित आगमन की तैयारियों का जायजा लेने के लिये शनिवार को जिलाधिकारी ए दिनेश कुमार पहुंचे. डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ बंडई पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान लोकार्पण मंच की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी ब्लूप्रिंट तैयार किया गया.

तैयारियों का डीएम ने किया निरीक्षण
9 मार्च को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ललितपुर आएंगे. इस दौरान महरौनी तहसील में नवनिर्मित भावनी और मड़ावरा तहसील के बंडई बांध का लोकार्पण किया जाना है. इस दौरान एसडीएम मड़ावरा एसपी सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी फूलचंद्र, तहसीलदार एमके सरोज, प्रभारी निरीक्षक गिरार आनंद कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें-आलू के खेत में मिला मासूम का शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details