उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: डीएम ने सुनीं किसानों की समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा - ललितपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में किसान और अधिकारी आमने-सामने

यूपी के ललितपुर में स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जहां जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना गया. वहीं डीएम ने किसानों की समस्या निस्तारण के लिए एक तारीख भी निर्धारित की है.

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई बैठक.

By

Published : Nov 15, 2019, 7:57 PM IST

ललितपुर:शुक्रवार को जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक आयोजित की. बैठक में किसानों की तमाम समस्याओं का निस्तारण करने वाले संबंधित अधिकारियों को भी बैठक में शामिल किया, जहां जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी ली. साथ ही प्रकरणों के निस्तारण के लिए एक तारीख दी गई है. जिसमें समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा.

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई बैठक.


डीएम ने सुनी किसानों की समस्याएं
डीएम योगेश कुमार शुक्ला ने पदभार संभालते हुए ही किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें किसानों की तमाम समस्याओं का निस्तारण करने वाले संबंधित विभागों में बिजली विभाग, सिंचाई विभाग व कृषि विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया. आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना व समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए समस्याओं के निस्तारण की तिथि भी निश्चित की.

जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि
किसानों की कुछ समस्याएं थी, जिसको लेकर किसान आये थे. जिनको पूर्व में हो आज का समय दिया था और संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया था. किसानों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों से मामले की जानकारी ली गई है. वहीं एक-एक प्रकरणों का निस्तारण कराया है. और एक डेट दी गई है, जिसमें समस्याओं का निस्तारण हो जाएगा.

पढ़ें: कमिश्नर सुभाष चंद्र शर्मा ने BSA कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details