उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: सड़कों पर जानवरों को खुला छोड़ना पशुपालकों को पड़ा महंगा, लगा 30 हजार रुपये का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पशुओं को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 7 पशुपालकों पर जुर्माना लगाया है.

पुलिस गिरफ्त में पशुपालक.

By

Published : Sep 11, 2019, 8:08 PM IST

ललितपुर: जिले में पशुपालकों द्वारा जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है. जिनकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. पीड़ितों द्वारा लिखित रूप से शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लेते हुए ललितपुर जिले की सीमा के अंतर्गत NH 44 पर निरीक्षण कर 7 पशुपालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.

मामले की जानकारी देते डीएम मानवेन्द्र सिंह.
क्या है समस्या
  • जिले में पशुपालकों द्वारा जानवरों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है.
  • इन जानवरों की वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं.
  • इन दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जानें भी जा चुकी हैं.
  • मामले की शिकायत काफी दिनों से डीएम ललितपुर को मिल रही थी.
  • डीएम ने शिकायत पर सख्त कार्रवाई करते हुए NH-44 पर निरीक्षण किया.
  • इस दौरान डीएम ने कार्रवाई करते हुए 7 पशुपालकों पर 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.
  • डीएम ने सभी ग्राम प्रधानों, लेखपालों और ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

जानें डीएम का क्या कहा
जनपद के मुख्य मार्ग सागर की तरफ NH पर लोग जानवर गाय, भैंस, बकरियां चराते हैं. इस NH44 पर बीच में डिवाइडर पर घांस उगी रहती है तो बहुत से लोग पशुओं को डिवाइडर के ऊपर चराते है. वो पशु अचानक सड़क पर उतर जाते हैं जिसकी वजह से दुर्घटनाएं हो जाती हैं.

इस संबंध में सभी एसडीएम को निर्देश भी दिए थे कि वह समय समय पर चेक करें. जो लोग पशु सड़क पर ले जाते हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें. इसमें कुछ अधिकारियों द्वारा कार्यवाही की गई है.

मैंने मंगलवार को सागर वाले रास्ते पर 50 किमी के बीच में जगह जगह पर लोगों को पकड़ा और उनके पशुओं पर हर्जाना लगाया. वहां के सभी प्रधानों को बुलाकर मीटिंग ली है और निर्देश दिये कि अब हर्जाने के साथ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details