उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: दिव्यांगों के प्लाट पर भूमाफियाओं ने किया कब्जा, राजस्व विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

यूपी के ललितपुर में दिव्यांगों के प्लाटों पर भूमाफियाओं द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है. इस पर जब दिव्यांगों ने इसका विरोध किया तो भूमाफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी. वहीं दिव्यांगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

etv bharat
दिव्यांगों राजस्व विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

By

Published : Nov 29, 2019, 1:20 PM IST

ललितपुर:जिले में दिव्यांगों की जमीन पर भूमाफियाओं ने जबरन कब्जा कर लिया है. इसकी वजह से गुरूवार को दिव्यांगों ने जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान दिव्यांगों ने राजस्व विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कहा कि न्याय दो या मार दो. वहीं दिव्यांगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी भूमाफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

जानकारी देते अपर उप जिलाधिकारी.
शिकायत के बाद भी जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा

पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि हमारी जुगपुरा में भूमिधरी जमीन है. बंटवारे में हमें 62 नम्बर मिला था. उस पर हमारे चाचा ने दबंगों से मिलकर हमारी जमीन पर कब्जा करा रहे हैं. जब भी हम जाते है तो धमकी देते है कि यहां आओगे तो जान से मार देंगे. उनके साथ जो गुंडे हैं. उन्होंने ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार शिकायत करने पर और एसडीएम द्वारा आदेश करने के बावजूद लेखपाल और कानूनगो चाचा से मिलकर दबंगों को कब्जा करा रहे हैं. जबकि एक बार भी हमारी जमीन की पैमाइश नहीं की गई है.

पीड़ित दिव्यांग ने जानकारी देते हुए बताया
हम लोगों ने आरजी नम्बर 62 में प्लाट खरीदी था. भूमाफियाओं द्वारा हमारी जमीन पर जबरन कब्जा कराया जा रहा है. कई बार शासन प्रशासन को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की. हम लोग बेसहारा और लाचार है लेकिन लेखपाल कानूनगो ने आश्वासन देकर और आजकल-आजकल करके 2 साल गुजार दिया हैं. हम 4 विकलांग है उनको न आज तक कब्जा दिया गया. इसके बदले जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कहा जा रहा है यहां आओगे जान से मार देंगे. इसलिए हम लोगों को अनशन पर बैठना पड़ा. वहीं अन्य दिव्यांग पीड़ित ने कहा कि हम दोनों पैरों से विकलांग हैं. एसडीएम के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और न ही हमारी जन्मभूमि पर कब्जा मिला.

इस मामले में अपर उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया
कलेक्ट्रेट गेट के सामने कुछ दिव्यांग लोग धरने पर बैठे थे. उनकी मुख्य शिकायत थी कि ग्राम जुगपुरा जो ललितपुर कस्बे से लगा हुआ क्षेत्र है वहां उनके कुछ प्लाट हैं. उन प्लाटों पर भूमाफिया कथित तौर पर बता रहे हैं. भूमाफिया से कब्जे को लेकर कोई विवाद है. उन लोगों से पेपर ले लिये है और तहसीलदार से भी बात की. अभी संबंधित कर्मचारियों को वहां स्थल पर भेजकर कार्रवाई कराकर समस्या का निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details