उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेल्फी लेते समय कनकद्दर वाटर फॉल में गिरा युवक, 24 घंटे बाद मिला शव

ललितपुर के कनकद्दर वाटर फॉल में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद गोताखोरों ने निकाल लिया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
कनकद्दर वाटर फॉल

By

Published : Aug 18, 2022, 5:38 PM IST

ललितपुरः नाराहट थाना क्षेत्र स्थित कनकद्दर वाटर फॉल (झरना) में सेल्फी लेते समय गिरे युवक का शव गुरुवार को 24 घंटे बाद गोताखोरों ने निकाल लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मड़ावरा थाना क्षेत्र के डोंगरा वाले हाल निवासी सोमिल जैन सुपुत्र राकेश जैन बुधवार को दोस्तों के साथ कनकद्दर वाटर फॉल में नहाने आया था. दोस्तों के साथ नहाते सेल्फी लेत समय अचानक सोमिल जैन का पैर फिसल गया और वह वाटर फॉल की 80 फिट गहराई में गिर गया. परिजनों ने बताया कि सोमिल की काफी खोजबीन की गई, लेकिन सभी प्रयास असफल रहे. गुरुवार को नाराहट पुलिस गोताखोरों की मदद से एक बार फिर सोमिल की तालाश करने लगी. गोताखोरों को बड़ी मशक्कत के बाद सोमिल का डेड बॉडी मिला.

पढ़ेंः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक गणेशपुर बंधी में डूबा, मौत

कंकद्दर वाटर फॉल घूमने आते है हजारों लोग
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर बने कंकद्दर वाटर फॉल पर हजारों की संख्या में लोग आते हैं, लेकिन लंबाई ज्यादा होने के कारण डर बना रहता है कि कहीं कोई घटना न घाट जाए. यह झरना प्रकृति का अद्भुत सौंदर्य है, इस कारण पर्यटकों के लिए पिकनिक स्पॉट बनता जा रहा है. यहां का नजारा देखने के लिए उतर प्रदेश और मध्यप्रदेश से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते और खूब मस्ती करते हैं.

पढ़ेंः आत्महत्या के लिए नदी में कूदी लड़की डूबी, बचाने की कोशिश करने वाला भी डूबा

ABOUT THE AUTHOR

...view details