उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व जखौरा ब्लॉक प्रमुख के बीच मारपीट, 20 लोगों पर केस दर्ज - lalitpur today news

यूपी के ललितपुर में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और ब्लॉक प्रमुख में मारपीट का मामला सामने आया है. साथ ही दोनों पक्षों ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के 20 लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ललितपुर ताजा समाचार
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व जखौरा ब्लॉक प्रमुख के बीच मारपीट, 20 लोगों पर केस दर्ज

By

Published : Apr 27, 2020, 7:04 PM IST

ललितपुर: जिले में जखौरा ब्लॉक प्रमुख व सिंदवाह जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के बीच वर्चस्व को लेकर 23 अप्रैल को आपसी विवाद हो गया था. बता दें कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में आपसी मारपीट हो गई थी. वहीं मारपीट के दौरान दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर घायल हुए थे. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा की है. वहीं कोतवाली पुलिस में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक-दूसरे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने 9 लोगों पर किया केस दर्ज

राजू यादव पर मारपीट का आरोप
बदा दें कि सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला तालाबपुरा निवासी महेंद्र सिंह ग्राम सिंदवाह जिला पंचायत सदस्य ने कोतवाली पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल को अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था, तभी विपक्षी राजू यादव घर के सामने से गाली-गलौज करते हुए चला गया. साथ ही जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकला. राजू अपने भाई कैलाश यादव व अन्य साथियों के साथ रॉड और तलवार आदि लेकर आया और मुझे मारने लगे जिससे मैं जान बचाकर दूसरे पास वाले घर में घुस गया तो फिर सभी लोग घर में घुस आए.

पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
साथ ही जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंंह ने बताया कि मांं, छोटा भाई, पत्नी और बच्चे इन सभी को देखकर डर कर भाग गए. साथ ही सभी लोगों ने छोटे भाई को जान से मारने के लिए प्रहार किया और छोटे भाई को चोटें भी आई. इसके बाद भी से मारने की धमकी देते हुए चले गए. बता दें कि घायलों को जिला अस्पताल के भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर ब्लॉक प्रमुख समेत 11 लोगों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें :लखनऊ में मिले 6 नए कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में आंकड़ा पहुंचा 1879


विपक्षी जखौरा ब्लॉक प्रमुख के भाई ने भी दर्ज कराया मुकदमा
बता दें कि मोहल्ला तालाबपुरा निवासी जखौरा ब्लॉक प्रमुख के भाई राजेश यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 अप्रैल जब वह अपने वार्ड में सैनिटाइजर करवा रहा था. तभी महेंद्र यादव सिंद आया. साथ ही वह मेरे भाई इंदल सिंह से गाली-गलौज करने लगा. मैंने मना किया तो वह उसने अन्य साथियों के साथ लोग लाठी- डंडा से मेरे और मेरे बड़े भाई इंंदर के ऊपर प्रहार करना शुरू कर दिया.

पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ केस किया दर्ज
साथ ही मारपीट के दौरान परिवार के अन्य सदस्यों को भी गालियां दी गई. साथ ही घर में घुसकर तोड़फोड़ कर महिलाओं को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई. बता दें कि कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि समेत 9 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details