उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: शराब पीने के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइक में लगाई आग - ललितपुर ताजा खबर

यूपी के ललितपुर में दो पक्षों में शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. इसी विवाद के बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की खड़ी हुई बाइक में आग लगा दी और बाइक धू-धू कर जलने लगी. मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने स्थिति को काबू किया.

विवाद में बाइक में लगाई आग
विवाद में बाइक में लगाई आग

By

Published : Oct 23, 2020, 9:01 PM IST

ललितपुर: जिले की सुपरमार्केट पुराने बस स्टैंड पर बीच बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई. जब एक बाइक में आग लग गई और तमाम लोग बुझाने का प्रयास करते रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोगों में शराब पीने के दौरान विवाद हो गया था. इसी विवाद के बीच किसी ने दूसरे पक्ष की खड़ी हुई बाइक को पेट्रोल की नलकी खोलकर माचिस से आग लगा दी और बाइक धू-धू कर जलने लगी.

शहर के सुपरमार्केट पुराने बस स्टैंड पर दो पक्षों में शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया. इसी विवाद के बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की खड़ी हुई बाइक की पेट्रोल की नलकी खोलकर माचिस से आग लगा दी और बाइक धू-धू कर जलने लगी. जिससे अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना दुकानदारों ने पुलिस को दी. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड ने स्थिति को काबू किया.

मौके से पुलिस का सायरन बजते ही सभी फरार हो गए. अब तक मारपीट करने वाले लोगों का सुराग नहीं लग सका. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details