ललितपुरःशहर में देव दीपावली बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर समाजसेवी संस्था ललितपुर ने शहरवासियों के साथ शहर के बीचों-बीच स्थित ऐतिहासिक जल धरोहर सुमेरा तालाब पर बने घाटों को लगभग 10,000 दीपों से तालाब को रोशन किया गया. इसके बाद सुमेरा आरती का आयोजन भी किया गया. इस दिन को देवलोक में उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है.
ललितपुरः सुमेरा तालाब पर 10 हजार दीपों के साथ मनाई गई देव दीपावली - महाराजा सुमेर सिंह
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में लगभग 10 हजार दीपों से के साथ सुमेरा तालाब पर देव दिवाली का त्योहार मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी संस्था ललितपुर ने शहरवासियों के साथ किया. कार्यक्रम के अन्त में तालाब की आरती भी उतारी गई.
समाजसेवी संस्था ललितपुर जागरूकता अभियान ने शहरवासियों के साथ देव दीपावली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया. इस मौके पर समाजसेवी संस्था की सदस्य ने बताया कि ललितपुर जागरूकता अभियान एक संस्था है. जो कि हर तरह के जागरूकता के कार्य करती है और विशेष रूप से स्वच्छता के क्षेत्र में ध्यान ज्यादा है.
उन्होंने कहा कि हमारे शहर की ऐतिहासिक जल धरोहर है सुमेरा तालाब. यहां के महाराजा सुमेर सिंह थे. इस तालाब का नाम उनके नाम पर पड़ा है. सुमेरा तालाब और इसकी स्थिति काफी दयनीय है और हम लोग तीन वर्ष से इसकी स्थिति में सुधार के लिए लगातार जागरूकता की पहल शुरू की.