उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कीं ये दो घोषणाएं, बोले-बुंदेलखंड के लिए खुला है खजाना - बुंदेलखंड में डिप्टी सीएम केशव मौर्य

ललितपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दो बड़ी घोषणाएं कीं. साथ ही बुंदेलखंड के विकास के लिए राज्य और केंद्र का खजाना हमेशा खुला रहने की बात भी कही.

Etv bharat
sdfgsd

By

Published : Oct 29, 2022, 5:32 PM IST

ललितपुरः ललितपुर के नाराहट पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य (deputy cm keshav maurya) ने शनिवार को 2 बड़ी घोषणाएं की. उन्होंने नाराहट क्षेत्र को विकास खण्ड बनाने और फूड पार्क विकसित करने का ऐलान किया. इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार की कई उपलब्धियां गिनाईं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नाराहट में लवकुश जयंती में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने यहां आयोजित कार्यक्रम में नाराहट को नया ब्लॉक बनाने व फूड पार्क विकसित करने की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मोदीजी जबसे पीएम बने हैं तब से उन्होंने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली. वह देश का मान-सम्मान बढ़ाने में लगे हैं. डिप्टी सीएम ने गोशाला में काम कर रहे वहां के मजदूरों से बात की और समय से भुगतान मिलने की बात पूछी. डिप्टी सीएम ने गोशाला का निरीक्षण कर पौधा भी रोपा.

ललितपुर में यह बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य.

इसके बाद उन्होंने अमझरा हनुमान जी के मंदिर में दर्शन किए. डिप्टी सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के लिए राज्य और केंद्र सरकार का खजाना हमेशा खुला है. डिप्टी सीएम ने आयोजक जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा समेत भाजपा के कई नेताओं का आयोजन में बुलाने के लिए आभार जताया. जाते वक्त डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यहां दो बार किन्ही कारणवश कार्यक्रम रद हो चुका था. इस वजह से आया हूं.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला, सीएम योगी को मुख्य पक्षकार बनाने की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details