ललितपुर: तीन दिन से लापता 9 वर्षीय छात्र का मिला शव
जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन से लापता नौ वर्षीय छात्र का शव पत्थर के नीचे दबा मिला. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों ने मृतक छात्र के चाचा पर हत्या का आरोप लगाया है.
9 वर्षीय छात्र का मिला शव.
ललितपुर: जिले में तीन दिन से घर से लापता नौ वर्षीय छात्र का शव बरामद हुआ है. छात्र का शव पत्थरों के नीचे दबा हुआ मिला, जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है.
- मामला तालबेहट कोतवाली अंतर्गत बागनी ग्राम के पास का है.
- यहां नौ वर्षीय छात्र का शव पत्थरों के नीचे दबा मिला है.
- स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- पुलिस हत्या कर शव को पत्थरों में दबाने की आशंका जता रही है.
- परिजनों ने छात्र के चाचा पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.