ललितपुर: होली का पर्व बुधवार को शहर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान कुछ युवक राजघाट बांध पर होली मनाने गए थे. जहां वे पुल के पास बेतवा नदी के मध्य प्रदेश की तरफ स्थित किनारे पर बैठकर होली पार्टी कर रहे थे. तभी नहाने के दौरान दो युवक डूब गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया है. जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, होली को लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह था. इसी दौरान थाना सदर कोतवाली ललितपुर शहर अंतर्गत मोहल्ला चौबयिना निवासी कुछ युवक बाइक से होली की पार्टी करने राजघाट बांध गए हुए थे. जहां बांध के नीचे स्थित पुल के पास बेतवा नदी के मध्य प्रदेश की तरफ स्थित किनारे पर बैठकर होली की पार्टी जारी थी. इसी दौरान उनके कुछ साथी युवक चंदेरी घूमने के लिए चले गए. जबकि उनके दोनों साथी प्रशांत सोनी और रूप किशोर सोनी बेतवा नदी पर नहाने रके लिए चले गए.