उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lalitpur News: गोताखोरों ने बरामद किया युवकों का शव, होली पार्टी करने पहुंचे थे राजघाट बांध - ललितपुर की ताजा खबर

ललितपुर के राजघाट बांध घूमने आए दो युवक नहाने के दौरान लापता हो गए थे. पुलिस और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Lalitpur News
Lalitpur News

By

Published : Mar 9, 2023, 3:09 PM IST

ललितपुर: होली का पर्व बुधवार को शहर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान कुछ युवक राजघाट बांध पर होली मनाने गए थे. जहां वे पुल के पास बेतवा नदी के मध्य प्रदेश की तरफ स्थित किनारे पर बैठकर होली पार्टी कर रहे थे. तभी नहाने के दौरान दो युवक डूब गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और गोताखोर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को दोनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया है. जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जबकि घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के मुताबिक, होली को लेकर सभी लोगों में काफी उत्साह था. इसी दौरान थाना सदर कोतवाली ललितपुर शहर अंतर्गत मोहल्ला चौबयिना निवासी कुछ युवक बाइक से होली की पार्टी करने राजघाट बांध गए हुए थे. जहां बांध के नीचे स्थित पुल के पास बेतवा नदी के मध्य प्रदेश की तरफ स्थित किनारे पर बैठकर होली की पार्टी जारी थी. इसी दौरान उनके कुछ साथी युवक चंदेरी घूमने के लिए चले गए. जबकि उनके दोनों साथी प्रशांत सोनी और रूप किशोर सोनी बेतवा नदी पर नहाने रके लिए चले गए.

पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि जब युवक चंदेरी घूम कर लौटा तो उसके दोनों साथी राजघाट पुल के पास गायब थे. युवक ने काफी तलाश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला सका. जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. जहां स्थानीय पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस के जिम्मेदारों को जानकारी दी. यूपी और एमपी पुलिस के साथ ही गोताखोरों की मदद से नदी में लापता हुए युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन देर शाम तक जारी है. लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था. वहीं, गुरुवार सुबह फिर सर्च ऑपरेशन चला और दोनों युवकों की डेड बॉडी को बरामद कर लिया गया है. जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. बता दें कि घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-दफ्तरों में बैठे रहे अफसर, Power Corporation के पास पहुंच गया 86% कंज्यूमर्स का रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details