ललितपुरःजिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां घरेलू कलह में पूरा परिवार तबाह हो गया. दरअसल, सदर कोतवाली में रविवार को पति से झगड़ा होने के बाद महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसमें महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पुलिस अधीक्षक मोहमद मुस्ताक के मुताबिक, सदर कोतवाली के मोहल्ला माथुरा नगर में कल्लू (28) अपनी पत्नी वैष्णवी (25), बेटी वैशाली (6) और बेटा छोटू (3) के साथ रहता है. पति कल्लू पल्लेदारी करता है. रविवार दोपहर 1 बजे के आस-पास वैष्णवी का पति कल्लू से मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद कल्लू पल्लेदारी करने मंडी चला गया. कल्लू के जाने के बाद वैष्णवी ने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया. इसके साथ महिला ने खुद आत्महत्या करने की कोशिश की. तीनों की हालत बिगड़ने पर जेठानी और पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके साथ ही तीनों को अस्पताल पहुंचाया.