उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसेवा केंद्र में बैठे जीजा को साले ने मारी गोली, मौत, एक अन्य घायल, आरोपी गिरफ्तार

ललितपुर में एक दबंग ने कंप्यूटर की दुकान पर बैठे दो युवकों को गोली मार(Two youths shot) दी. जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे को झांसी रेफर किया गया है.

जनसेवा केंद्र में बैठे जीजा को साले ने मारी गोली
जनसेवा केंद्र में बैठे जीजा को साले ने मारी गोली

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 10:13 PM IST

जनसेवा केंद्र में बैठे जीजा को साले ने मारी गोली

ललितपुर: तालबेहट तहसील भवन के बाहर जनसेवा केंद्र पर बैठे दो युवकों पर एक दंबग ने गोलियां चला दीं. इसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना के बाद डीआईजी जोगेन्द्र कुमार और एसपी मो.मुश्ताक ने भी मौके का निरीक्षण किया.

गिरफ्तार आरोपी

जानकारी के अनुसार कस्बा के मुहल्ला चौबयाना निवासी शिवम परिहार उर्फ विश्वनाथ तहसील रोड स्थित छवि कम्प्यूटर(जनसेवा केंद्र) में शनिवार की सुबह संचालक मानवेन्द्र नामदेव के साथ काम कर रहा था. तभी एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर दुकान में घुस आया और तीन राऊंड गोलियां चलाते हुए शिवम परिहार को मौत की नींद सुला दी. वहीं, शिवम को बचाने आए संचालक मानवेन्द्र नामदेव को भी दबंग ने गोली मार दी और गाली-गलौज करते हुए मौके से भाग गया.

जनसेवा केंद्र में बैठे युवकों पर चली गोली

घटना के बाद आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर समाधान दिवस में मौजूद प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्र, चौकी इंचार्ज तेरई प्रवीण गिरी पुलिस बल के साथ आनन-फानन में घटनास्थल पर आए. जहां से घालय संचालक मानवेंद्र को पुलिस वाहन से झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा. वहीं, पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए भाग रहे आरोपी को रानीपुरा सेंटल बैंक के पास से गिरफ्तार कर लिया. मृतक शिवम के भाई विकास सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिवाजी राजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी .

जनसेवा केंद्र में बैठे जीजा को साले ने मारी गोली

वहीं, इस मामले में पुलिस अधीक्षक मो. मुस्ताक ने बताया कि मृतक शिवम ने पांच महिने पहले शिवाजी राजा के बहन के साथ लव मैरिज की थी. दोनों परिवारों ने इस शादी को स्वीकार कर लिया था. फिलहाल, अब शिवाजी ने शिवम की हत्या क्यों की है. इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढे़ं: आगरा में छात्रों ने दिनदहाड़े शिक्षक को बुलाकर कोचिंग के बाहर मारी गोली

यह भी पढे़ं: ताजमहल की सीढ़ियों से गिरा इटली का पर्यटक, कंधे और पीठ में आई चोट, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details