ललितपुर:जनपद में लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर एक सर्राफा व्यापारी से 15 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई. डरे सहमे व्यापारी ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. बुधवार को पुलिस ने इस धमकी भरे पत्र का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आोरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.
तहसील मड़ावरा कस्बा निवासी व्यापारी जिनेंद्र कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि उसकी बस स्टैण्ड के सामने वस्त्रालय और ज्वेलर्स की दुकान है. 16 जुलाई की सुबह मंदिर जाने के दौरान उसे दुकान के चैनल में फंसे एक कागज पर नजर पड़ी. यह एक धमकी भरा पत्र था. जिसमें कहा गया था कि 16 जुलाई को 15 लाख रुपये मंदिर के पास 2 बजे तक पहुंचा देना. रुपये न देने पर परिणाम भुगतने को कहा गया था.
लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा रंगदारी के एक खत ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था. इस मामले में एसपी ने पुलिस की तीन टीमों का गठन कर दिया था. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद दो आरोपियों को थाना सूजना क्षेत्र के मध्य प्रदेश की सीमा से गिरफ्तार कर लिया. जिसमें एक आरोपी का नाम चंद्रपाल सिंह परमार उर्फ चंदू और अनुकूल राजा उर्फ मझले के रूप में की. ये दोनों आरोपी ग्राम गौना कुसमाड़ उज्जैन मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.