ललितपुर:जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में तैनात चकबंदी लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत के साथ रंगे हाथ दबोच लिया. चकबंदी लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद तहसील परिसर में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने सदर कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज कराकर पूछताछ कर रही है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत मसोरा खुर्द में तैनात चकबंदी लेखपाल चम्मेल सिंह पर घूस रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. मसौरा खुर्द निवासी संजय सिंह राजपूत ने झांसी एंटी करप्शन टीम को बताया था कि कृषि भूमि में किसान और उसके भाई का नाम दर्ज कराने के एवज में चकबंदी लेखपाल ने उनसे 24 हजार रुपये रिश्वत मांगी है. पीड़ित ने बताया कि 10 हजार रुपये चकबंदी अधिकारी द्वारा कार्यालय में लेकर आने की बात कही गई थी. बाकी पैसा रिपोर्ट लगने के बाद देने को कहा था. बुधवार की दोपहर संजय सिंह राजपूत चकबंदी लेखपाल चम्मेल सिंह निवासी तुवन बिहार कालोनी आजादपुरा को देने पहुंचा था. जैसे ही उसने चकबंदी लेखपाल को 10 हजार रुपये दिये. इसी दौरान झांसी एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी अधिकारी को रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद टीम के प्रभारी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.