ललितपुर :नाराहट इलाके में रविवार की सुबह प्रेमिका कुछ लोगों को लेकर प्रेमी के घर पहुंच गई. इसके बाद चाकू से उसने प्रेमी का प्राइवेट पार्ट ही काट डाला. युवक के चीखने पर परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया गया. युवक से युवती बेपनाह प्यार करती थी. वह उससे शादी करना चाहती थी लेकिन युवक ने रिश्ते से इंकार कर दिया. इसी से युवती खफा हो गई.
राजस्थान में मजदूरी के दौरान हुआ प्यार :पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुस्ताक ने बताया कि नाराहट थानाक्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक और बालाबेहट के गांव की रहने वाली युवती राजस्थान में मजदूरी करने गए थे. इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई. कुछ दिनों बाद दोनों पति-पत्नी की तरह साथ ही रहने लगे. युवती युवक से बेइंतहा प्यार करती थी. वह युवक के साथ शादी करना चाहती थी. कुछ दिनों पहले दोनों अपने-अपने गांव लौट आए. यहां आने के बाद भी दोनों में बातचीत होती रही, लेकिन कुछ समय के बाद युवक प्रेमिका से दूरी बनाने लगा.