उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में पति ने हंसिया से काट दिया पत्नी का गला, कमरे में मिला खून से लथपथ शव - जमीन विवाद महिला हत्या

ललितपुर में ननिहाल की जमीन के विवाद में पति ने गला काटकर पत्नी को मार (Lalitpur husband murder wife) डाला. महिला का खून से सना शव कमरे में मिला. वारदात के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 9:24 PM IST

पति ने पत्नी की हत्या कर दी.

ललितपुर : जिले में कोतवाली सदर क्षेत्र में शनिवार की रात पति ने सोते समय हंसिया से गला काटकर पत्नी की हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. कमरे में महिला का खून से लथपथ शव मिला. महिला के दो छोटे बेटे चारपाई पर सोते मिले. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बचपन से नाना के पास रहती थी महिला :वारदात कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर वार्ड नम्बर-3 की है. पुलिस अधीक्षक मो.मुस्ताक ने बताया कि वार्ड नम्बर- 3 निवासी 23 वर्षीय आरती के दो बच्चे अभय (3) व उदय (डेढ़ साल) हैं. वह बचपन से ही नाना हीरालाल अहिरवार के घर रहती आई है. उसकी शादी 6 साल पहले थाना जखौरा के ग्राम धर्मपुरा निवासी अखिलेश अहिरवार से हुई थी. आरती के नाना की कोई संतान नहीं है. इसकी वजह से उन्होंने अपने हिस्से की चार एकड़ जमीन आरती के नाम कर दी थी. इस जमीन को अखिलेश अपने नाम कराना चाहता था. इसे लेकर विवाद हो रहा था.

मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई.

हत्या की साजिश रच लौटा घर :कुछ दिन पहले अखिलेश बच्चों को लेकर कहीं चला गया था. महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. पुलिस के हस्तक्षेप से बच्चे फिर से आरती के साथ आ गए थे. शनिवार को अखिलेश घर आया. उसके साथ आरती के चचेरे नाना ग्राम सतोरा निवासी जालम भी थे. अखिलेश ने माफी मांगी. हीरा लाल ने उसे जाने के लिए बोल दिया लेकिन वह नहीं गया. आरती रात में बच्चों के साथ सो रही थी. इस दौरान अखिलेश भी पहुंच गया. उसने हंसिया व तवा से गर्दन काटकर आरती को मार डाला. इसके बाद भाग निकला. जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक, सीओ सिटी अभय नारायण राय व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चन्द्र मौके ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें :हापुड़ में कहासुनी के बाद पति ने कर दी पत्नी की हत्या, बेड पर मिला खून से सना शव

पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details