ललितपुरः ललितपुर में पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ एक माह में कई बार रेप किया. साथ ही किसी को कुछ भी न बताने की धमकी दी. पीड़िता ने इंदौर में मजदूरी कर रही मां को फोन पर इसकी सूचना दी. इसके बाद मंगलवार को मां ललितपुर पहुंची और पुत्री को लेकर चौकी पहुंची. यहां उसने अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
पीड़िता के मुताबिक मां एक महीने पहले इंदौर मजदूरी करने के लिए गई हुई थी. और वह अपने घर पर पिता (52) के लिए खाना बनाने के लिए रुकी हुई थी. आरोप लगाया कि मां के जाने के बाद पिता ने मार पीटकर उसके साथ जबरन रेप किया. महीने में पिता ने कई बार उसके साथ रेप किया. पिता किसी को कुछ भी बताने पर जान से मार देने की धमकी देता था.
किशोरी ने तीन दिन पहले अपनी मां को फोन कर कहा कि पिता उसके साथ गलत कर रहा है. विरोध करने पर मारपीट करते हुए जाने से मारने की धमकी देता है. बेटी की पीड़ा सुनकर मां दो दिन पहले ललितपुर पहुंची. मंगलवार को पीड़िता ने चौकी में पिता के खिलाफ तहरीर दी. कोई सुनवाई नहीं हुई. देर रात पुलिस अफसरों को जब इसकी जानकारी हुई तो क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.