ललितपुर: जिले की नवीन गल्ला मण्डी के सामने व्यापारी के मुनीम से बाइक सवार बदमाशों ने लाखों रुपये से भरा थैला लूट लिया. घटना के बाद शहर में हलचल मच गई. सूचना मिलते ही एसपी मो. मुश्ताक ने मौके पर पहुंच कर पड़ताल की. वहीं, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालना शुरू कर दिया. एसपी ने मामले को संदिग्ध बताते हुए जल्द ही खुलासा करने की बात कही.
पुलिस के मुताबिक, नझाई बाजार में शक्कर व्यापारी पदमचंद्र जैन के मुनीम अनन्तराम साहू शुक्रवार को रुपयों की वसूली करने के लिए गया हुआ था. अनन्तराम साहू करीब 4 लाख 27 हजार 830 रुपये की वसूली करके दुकान की ओर अपनी मोटर साइकिल से लौट रहा था. जब नवीन गल्ला मण्डी के समीप पहुंचा तभी पीछे से आए बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने रुपए से भरे थैला छीन कर भाग गए. मुनीम अनन्तराम ने बताया उसने आनन-फानन में बदमाशों का नहर के पास तक पीछा भी किया. लेकिन, एक बदमाश ने उसकी आंखों में पाउडर कुछ झोंक दिया और भाग गए.
सूचना मिलने पर गल्ला मण्डी चौकी पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक भी मौके पर जा पहुंचे. एसपी ने मौका मुआयना करते हुए जांच-पड़ताल की. एसपी ने मामले में संदिग्धता व्यक्त करते हुए जल्द ही खुलासा करने की बात कही है. वहीं, लूट की खबर सुनते ही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश चेयरमेन महेन्द्र जैन मयूर के अलावा अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे. व्यापारी नेताओं ने एसपी से मुलाकात कर जल्द खुलासा करने की मांग उठायी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा होगा.