ललितपुर:जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी करते हुए केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताते हुए धरना दिया. उन्होंने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा. ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द ही डीजल-पेट्रोल की बड़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लिया गया, तो कांग्रेसी उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
इस समय पूरे देश में विपक्ष डीजल-पेट्रोल की बड़ी हुई कीमतों और वर्तमान सरकार की जन विरोधी गतिविधियों को लेकर काफी आक्रोशित है. इसी क्रम में सोमवार को जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में कांग्रेसियों ने पेट्रोल, डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया. राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बड़ी हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों को वापस लेने की मांग की.