उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी - ललितपुर में कांग्रेस ने किया बिल का विरोध

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

etv bharat.
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे .

By

Published : Dec 12, 2019, 3:53 PM IST

ललितपुर:जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया. जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घंटाघर मैदान पर प्रदर्शन किया और बिल को काला घोषित करते हुए आग के हवाले कर दिया. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

प्रदर्शन करते कांग्रेस कार्यकर्ता.
कांग्रेस ने बिल की प्रतियों को जलाया

ललितपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत की अगुवाई में कांग्रेसियों ने घंटाघर पर धरना प्रदर्शन किया. सरकार द्वारा पेश किए गए नागरिकता संशोधन बिल का जोरदार विरोध किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और बिल को काला घोषित करते हुए प्रतियों को आग के हवाले कर दिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर अपना वोट बैंक बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कहा भाजपा सरकार हमारे देश के संविधान पर हमला कर रही है.
ये भी पढ़ें:-सहारनपुर: दानिश हत्याकांड को लेकर परिजन आक्रोशित, पुलिस ने मांगा 48 घंटे का समय

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हम राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि इस बिल को पास नही होने दिया जाए. यदि ये बिल पास हो गया तो देश में सौहार्द के माहौल और देश की अखंडता और एकता पर खतरा बढ़ जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details