ललितपुर:जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया. जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घंटाघर मैदान पर प्रदर्शन किया और बिल को काला घोषित करते हुए आग के हवाले कर दिया. इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ललितपुर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत की अगुवाई में कांग्रेसियों ने घंटाघर पर धरना प्रदर्शन किया. सरकार द्वारा पेश किए गए नागरिकता संशोधन बिल का जोरदार विरोध किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई और बिल को काला घोषित करते हुए प्रतियों को आग के हवाले कर दिया.