ललितपुर: जिले के नेहरू महाविद्यालय के पास घना कोहरा होने के चलते दो बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई. इस जोरदार टक्कर में कम से कम 12 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
घने कोहरे के चलते आपस में भिड़ीं दो बसें, करीब 12 लोग घायल - ललितपुर खबर
यूपी के ललितपुर में घना कोहरा होने के चलते दो बसों की आपस में टक्कर हो गई. इस हादसे में लगभग 12 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलो को 108 की मदद से पहुचाया गया अस्पताल
ललितपुर के नेहरू महाविद्यालय के पास सुबह घने कोहरे के चलते इंदौर से आ रही एक बस में पीछे से दूसरी बस ने टक्कर मार दी. इस दौरान करीब 12 लोग घायल हो गए. घायलों को राहगीरों की मदद से बस से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया गया. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. वहीं हादसे के बाद दोनों बसों के चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए.