लखनऊ: सीएम योगी की अध्यक्षता में रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं सीएम ने भारतीय नाट्य अकादमी के कलाकार अनुपम श्याम को इलाज के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. हाल ही में अनुपम श्याम के परिवार ने बीमार अभिनेता के इलाज के लिए मदद की मांग की थी.
मंत्रिमंडल द्वारा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुखद अवसर पर संबल एवं शक्ति प्रदान करने की कामना भी की गई है. पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि कमल रानी वरुण ने एक मंत्री के रूप में विभागीय कार्यों के कुशलता पूर्वक निर्वहन में सराहनीय योगदान दिया. एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने जन आकांक्षाओं का सदैव सम्मान रखा. उनका निधन समाज व सरकार के लिए अपूरणीय क्षति है.