उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कलाकार अनुपम श्याम के इलाज के लिए दिए 20 लाख रुपये - लखनऊ की खबरें

सीएम योगी ने मंत्रिमंडल बैठक के दौरान प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण के निधन पर शोक व्यक्त किया. सरकार में उनके योगदान को याद करते हुए शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया. सीएम योगी ने यूपी के प्रतापगढ़ के रहने वाले भारतीय नाट्य अकादमी के कलाकार अनुपम श्याम के इलाज के लिए 20 लाख की आर्थिक मदद का भी एलान किया है.

CM Yogi adityanath
CM Yogi adityanath

By

Published : Aug 2, 2020, 5:34 PM IST

लखनऊ: सीएम योगी की अध्यक्षता में रविवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं सीएम ने भारतीय नाट्य अकादमी के कलाकार अनुपम श्याम को इलाज के लिए 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की. हाल ही में अनुपम श्याम के परिवार ने बीमार अभिनेता के इलाज के लिए मदद की मांग की थी.

मंत्रिमंडल द्वारा दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके शोक संतप्त परिजनों को इस दुखद अवसर पर संबल एवं शक्ति प्रदान करने की कामना भी की गई है. पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि कमल रानी वरुण ने एक मंत्री के रूप में विभागीय कार्यों के कुशलता पूर्वक निर्वहन में सराहनीय योगदान दिया. एक जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने जन आकांक्षाओं का सदैव सम्मान रखा. उनका निधन समाज व सरकार के लिए अपूरणीय क्षति है.

रविवार की सुबह कमल रानी वरुण का एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया. वह घाटमपुर कानपुर नगर से विधायक थीं. इससे पूर्व वरुण 11वीं व 12वीं लोकसभा की सदस्य भी थीं.

सीएम योगी ने मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख मदद करते हुए जाने माने कलाकार अनुपम श्याम के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. बता दें कि अनुपम श्याम फिल्म एवं टेलीविजन के लोकप्रिय कलाकार हैं. प्रतापगढ़ जिले के निवासी अनुपम श्याम इस समय किडनी की बीमारी से संघर्ष कर रहे हैं. डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details