उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Drug Park: सीएम के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी पहुंचे ललितपुर, ड्रग पार्क के लिए भूमि का किया निरीक्षण - inspection of land for drug park

मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार अवनीश अवस्थी ललितपुर के सैदपुर पहुंचे. यहा उन्होंने ड्रग पार्क के लिए भूमि का निरीक्षण किया. कहा जा रहा है कि जल्द ही इस दिशा में कार्य किया जाएगा.

अवनीश अवस्थी
अवनीश अवस्थी

By

Published : Jan 28, 2023, 8:10 PM IST

ललितपुर: मुख्यमंत्री के सलाहकार और निवेशक सहित लखनऊ से जनपद आए आला अधिकारियों के दल को मड़ावरा ब्लॉक स्थित सैदपुर फार्म की प्रस्तावित भूमि बल्क ड्रग पार्क के लिए उपयुक्त लगी. अब डीटेल प्रोजेक्ट प्लान तैयार करके इस दिशा में आगे कदम बढ़ाए जाएंगे. उद्योग शून्य जनपद ललितपुर में वर्ष 2020 के दरम्यान राजकीय पशुधन और कृषि प्रक्षेत्र सैदपुर में बल्क ड्रग पार्क की स्थापना को लेकर तेजी के साथ कदम बढ़ाए गए थे. विद्युत, ड्राई पोर्ट, भूमि, सड़क और वायु परिवहन, पानी आदि का इन्तजाम होने पर तत्कालीन डीएम ने भारत सरकार की गाइडलाइ के अनुसार ग्राम सैदपुर कृषि प्रक्षेत्र की दो हजार एकड़ भूमि का प्रस्ताव शासन को भेजा था. इक्का दुक्का बैठकों में चर्चा के बाद यह प्रस्ताव राज्य और केन्द्र सरकार में कही अटककर रह गया था.

अवनीश अवस्थी पहुंचे ललितपुर

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शनिवार को उनके सलाहकार और पूर्व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, सलाहकार खाद्य सुरक्षा डॉ. जीएन सिंह, यूपीएसआईडीए से गिरीश कुमार शाक्य, यूपीएसआईडीए एजीएम मनीष लाखा, सीईओ विशाखा फार्मेसी डॉ. लालकृष्ण, फार्मा उद्योगपति सुमित गोयल, असिस्टेंट डायरेक्टर इनवायरमेंट निदेशालय हेमेन्द्र, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मुकेश पालीवाल और देवयानी दुबे के साथ बल्क ड्रग पार्क के लिए प्रस्तावित जमीन पर गए. यहां का बारीकी से भ्रमण करने के साथ ही जिलाधिकारी आलोक सिंह और उप जिलाधिकारी संजय कुमार पाण्डेय आदि अफसरों से उन्होंने बिजली, पानी, सड़क और हवाई यातायात की विस्तृत जानकारी ली.

ड्रग पार्क के लिए भूमि पर चर्चा

संबंधित अफसरों ने बताया कि हवाई अड्डा की स्थापना लिए प्रस्तावित 25 से 35 एमएलडी पानी यहां से निकली जामनी बांध की नहर से मिल जाएगा. जरूरी मानक पूरे होने पर मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी के साथ आए समस्त अफसरों और निवेशकों को बल्क ड्रग पार्क के लिए जमीन पसंद आई. अब इसकी विस्तृत कार्य योजना तैयार करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. शासन से आए दल के संबंध में कार्य जारी है. जिलाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री का फोकस बल्क ड्रग पार्क पर है. वह ललितपुर में इसकी स्थापना चाहते हैं, इसीलिए अफसरों और कारोबारियों की टीम ने प्रस्तावित भूमि का भ्रमण किया है.

यह भी पढ़ें-Cyber Fraud : ITR रिफंड के चक्कर में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, साइबर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details