लखनऊ :राजधानी में गुरुवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का 19वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान उत्तर प्रदेश के व्यापारियों ने प्रदेश सरकार से कई मांगें रखीं. व्यापारियों ने व्यापारी नीति आयोग गठित करने, विदेशी ई-कॉमर्स पर अंकुश लगाने के लिए 'ई-कॉमर्स पॉलिसी' बनाए जाने तथा जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों के लिए 10 लाख रुपए तथा अपंजीकृत व्यापारियों के लिए पांच लाख स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू किए की मांग की है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है.
मंत्री सुरेश खन्ना से कारोबारियों ने कहा, 'व्यापारी नीति आयोग, ई काॅमर्स पाॅलिसी बनाएं' - वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के कारोबारियों ने प्रदेश सरकार से व्यापारी नीति आयोग व ई काॅमर्स पाॅलिसी बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 25, 2023, 9:22 PM IST
लखनऊ में गुरुवार को उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल का 19वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मौजूद रहे. व्यापारी सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश के आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता द्वारा संबोधित किया गया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 'व्यापारी सरकार की प्राथमिकता हैं. उन्होंने कहा कि जीएसटी में जो भी समस्याएं व्यापारियों को आ रही हैं वह प्रदेश सरकार को बताएं. जीएसटी काउंसिल में व्यापारियों की बात रखी जाएगी. जो चीज जीएसटी काउंसिल में तय हो गई है यदि अधिकारियों के स्तर पर कोई समस्या आ रही है तो उसका समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा व्यापारी एक्सपोर्ट क्वालिटी की गुणवत्ता वाला सामान बनाएं.'
व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश का व्यापारी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा, लेकिन सरकार को भी व्यापारियों की समस्याओं को समाधान करना चाहिए. उन्होंने कहा व्यापारी और सरकार एक दूसरे के पूरक हैं.'