उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर: सीसीटीवी कैमरे रखेंगे अपराधियों पर नजर, हाईटेक होगी पुलिस - cctv camera will be installed in lalitpur

ललितपुर में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिये पुलिस ने सोमवार से शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इसके तहत पुलिस लाइन परिसर में बने मॉर्डन कंट्रोल रूम में शहर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर भी रखी जा सकेगी.

अपराधियों पर लगाम कसने के लिये किये गये पुख्ता इंतजाम

By

Published : Oct 7, 2019, 7:05 PM IST

ललितपुर: शहर में अपराध व अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक नई रणनीती तैयार की है. जिसके तहत शहर की सुरक्षा को हाईटेक करने के लिए आज से यानि सोमवार से शहर में जगह-जगह एक्टिव सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. इससे अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी और पुलिस लाइन परिसर में बने मॉर्डन कंट्रोल रूम में शहर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर भी रखी जा सकेगी.

अपराधियों पर लगाम कसने के लिये किये गये पुख्ता इंतजाम

शहर के मुख्य चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
ललितपुर शहर में होने वाली प्रत्येक गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस लाइन परिसर में मॉर्डन कंट्रोल रूम बनाया गया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के सभी प्रमुख स्थलों पर रेलवे स्टेशन, वर्णी चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, तुवन चौराहा व घंटाघर चौराहे पर नए एक्टिव सीसीटीवी कैमरे लागये गए हैं. साथ ही पहले से शहर में लगे पुराने सीसीटीवी कैमरे जो रखरखाव के अभाव में बंद पड़े थे, उनको भी दोबारा से क्रियाशील बनाने के निर्णय के साथ साथ शहर के संवेदनशील क्षेत्रों के आसपास भी नए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके द्वारा 24 घंटे पुलिस कर्मियों के द्वारा निगरानी रखी जायेगी.

हमारी जो फुट पेट्रोलिंग, गस्त पार्टी और मोबाइल पार्टी है, ये सभी पुलिस की हमारी व्यवस्थाएं लगातार अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए मुस्तैद है. इसके अलावा आजकल इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस भी बहुत आवश्यक है. इसके मद्देनजर शहर ललितपुर के विभिन्न चौराहों व तिराहों को सीसीटीवी कैमरों के अंडर सर्विलांस किया गया है. उसकी रिकॉर्डिंग हमारे पास रहेगी और सेंट्रल डिसप्ले यहां है. अगर किसी भी प्रकार की कोई व्यक्ति अवांछनीय गतिविधि करता पाया जाएगा. तो यहां से संबंधित थाना या चौकी को सूचित किया जाएगा और उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
- मिर्जा मंजर बेग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details