ललितपुर: जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुरालीजनों पर दहेज की मांग को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामला सदर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला सिविल लाइन का है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पति और ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर मारपीट व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि वह गर्भवती थी. इस दौरान उसके साथ ससुरालियों ने मारपीट की, जिससे उसके 3 महीने के बच्चे की पेट में ही मौत हो गई.
ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप. जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की निवासी महिला अंजली की शादी 3 साल पहले ललितपुर के मोहल्ला सिविल लाइन निवासी संजय पाठक से हुई थी. शादी के समय ससुरालीजनों की मांग के अनुसार 20 लाख रुपये दहेज में दिए गए थे, लेकिन शादी के बाद से लगातार पति और ससुरालीजनों द्वारा और दहेज की मांग की जाने लगी.
पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट व उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 8 दिन पहले उसके साथ मारपीट की गई. इस दौरान उसके साथ ससुरालियों ने उसके पेट पर मारा, जिससे उसके 3 महीने के बच्चे की पेट में ही मौत हो गई.
पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी
पीड़िता के भाई ने आरोप लगाते हुए बताया कि ससुलारालियों ने हमसे 20 लाख रुपये की मांग की थी, जिसे हमने उन्हें दे दिया था. इसके बावजूद पैसे की मांग खत्म नहीं हो रही है. ससुराल वाले मेरी बहन को मारते हैं और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. आरोप है कि वे सुबह से थाने पर शिकायत करने के लिए बैठे हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई.
पीड़िता के भाई ने बताया कि वे सुबह से थाने और अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं. मेडिकल करा लिया है, लेकिन उनकी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. मेरी बहन का पति यहां पर कुछ गुंडे भेज रहा है और जान से मारने की धमकी दे रहा हैं कि तुम लोग ललितपुर से बाहर नहीं जा पाओगे.
पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग का कहना है कि एक महिला ने अपने और ससुरालीजनों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसके प्रार्थना पत्र पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. विवेचनात्मक कार्रवाई की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- ललितपुर: 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद