ललितपुर: जिले के पाली थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़ित नाबालिग किशोरी के साथ थाना प्रभारी पर सरकारी क्वार्टर में रेप करने का आरोप लगा है. इस मामले में दारोगा सहित पीड़िता की मौसी और 4 अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ने आरोपी महिला समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. केस दर्ज होने की जानकारी मिलने पर दारोगा फरार हो गया. पुलिस अधीक्षक ने आरोपी दारोगा समेत थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.
इस मामले में 6 आरोपियों चन्दन, राजभान, हरीशंकर, महेन्द्र चौरसिया, तिलकधारी सरोज(प्रभारी निरीक्षक पाली) व गुलाबबाई अहिरवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इस बाबत एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिलने पर तत्काल थानाध्यक्ष को निलंबित किया गया है. इसके अलावा अन्य नामद के खिलाफ थाना पाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस संबंध में डीजीपी के द्वारा डीआईजी झांसी को यह जांच दी गई है. इसके अलावा एडीजी जोन ने पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इसमे जो भी व्यक्ति दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. डीआईजी झांसी को मौके पर रहने के निर्देश डीजीपी द्वारा दिए गए है. आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोषी कोई भी हो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
क्या है पूरा मामला :पाली थाना थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को पाली के ही 4 लोग विगत 22 अप्रैल को बहला-फुसलाकर भोपाल ले गए थे. जहां पर आरोपियों ने नाबालिग लड़की को रेलवे स्टेशन के पास गलियों में छिपाकर रखा. महिला ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री के साथ तीनों व्यक्तियों ने लगातार तीन दिनों तक बलात्कार किया. इसके बाद 26 अप्रैल को आरोपी लड़की को पाली थाने में छोड़कर चले गए.