ललितपुरः गुरुवार सुबह तीखे मोड़ पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में सवार दो लोग घायल हो गये. साथ ही एक कि मौत हो गयी. यह हादसा सियार को बचाने के चक्कर में हुआ.
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ निवासी हाजी मोहम्मद रज्जाक पुत्र मोहम्मद रफीक कार से भोपाल से वापस लौट रहे थे. कार में दो लोग और सवार थे. रास्ते में थाना मदनपुर के तहत ग्राम पिपरट के पास तीखे मोड़ पर एक सियार को बचाने के प्रयास में कार पलटी खाते हुये खेतों में जा गिरी. हादसे में हाजी रज्जाक की मौत हो गयी. वहीं कार में सवार अजीज खान पुत्र बाबू खान 56 वर्ष को अंदरुनी चोट आने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.