ललितपुरः जनपद में एक दिवसीय दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने रविवार को विकास खंड मड़ावरा की ग्राम पंचायत नाराहट में ग्रामीण सचिवालय का लोकार्पण किया.इसके बाद उन्होंने क्षेत्र के प्रसिद्ध अमझरा घाटी हनुमान जी महराज मंदिर के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार का अनावरण किया गया. कैबिनेट मंत्री ने अमझरा घाटी स्थित वृहद गोशाला का भी निरीक्षण किया.
जनपद में एक दिवसीय दौरे पर आए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी नाराहट क्षेत्र स्थित अमझरा घाटी हनुमान मंदिर पहुंचे. उन्होंने कलयुग के देवता हनुमान जी महराज के दर्शन किए. तत्पश्चात उन्होंने आचार्यों के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारणों के बीच मंदिर के मुख्य द्वार का अनावरण किया. इस अवसर पर मौजूद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर के मुख्य द्वार का अनावरण करने के बाद कैबिनेट मंत्री अमझरा स्थित बृहद गौशाला केन्द्र पहुंचे. वहां पर उन्होंने गोवंश के लिए ठहरने से लेकर चारे पानी के साथ साफ सफाई की व्यवस्था को देखा गोवंश के लिए गोशाला में की गई व्यवस्थाओं को देखकर कैबिनेट मंत्री संतुष्ट नजर आए. उन्होंने सनातन धर्म की परंपरा को निभाते हुए गौ पूजन किया और गायों को हरी घास खिलाई.