ललितपुर:बुधवार को जिले में एक यात्री बस असन्तुलित होकर पलट गई. घटना पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-44 पर स्थित ग्राम पटउवा के पास की है. यात्री बस हैदराबाद से जम्मू-कश्मीर की ओर दिहाड़ी मजदूरों को लेकर जा रही थी. तभी ग्राम पटाउवा के नजदीक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.
ललितपुर: नेशनल हाईवे-44 पर मजदूरों को लेकर जा रही बस पलटी - bus overturned in lalitpur
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में दिहाड़ी मजदूरों को लेकर जा रही बस असन्तुलित होकर पलट गई. यह बस हैदराबाद से जम्मू-कश्मीर जा रही थी. इस घटना में किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है.
मजदूरों को लेकर जा रही यात्री बस पलटी.
इसके चलते बस में सवार कुछ मजदूर चोटिल हो गये, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इस बस में 22 मजदूर सवार थे, जिसमें कुछ मजदूर चोटिल हो गए. घटना की सूचना पाकर तत्काल पाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. गनीमत यह रही किसी को ज्यादा चोट नहीं आई.
बस में सवार मजदूर ने बताया कि ये लोग हैदराबाद से चले थे. सभी जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. इस दुर्घटना में 3 लोगों को चोटें आयी हैं.