ललितपुर: बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ललितपुर जनपद के दौरे पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने PWD गेस्ट हाउस में किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. राजा बुंदेला ने उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा अब ओसीआर में बुंदेलखंड विकास बोर्ड का ऑफिस खुल गया और मैं किसानों से सीधे कह रहा हूं. वहां आएं और रहें, जिस विभाग की आपकी समस्या है, बुंदेलखंड विकास बोर्ड उस विभाग तक अपको लेकर जाएगा और समस्या का समाधान करने की कोशिश करेगा.
बुदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने कहा कि जो नए बिल आए हैं उन पर भ्रामक स्थिति विपक्ष पैदा कर रही है. उन्होंने कहा कि 73 सालों में पहली बार ये हुआ है कि किसान अपने अनाज का भाव खुद तय करेगा. मंडी जाने की उसको जरूरत नहीं, बगैर मंडी के भी वो अपने खेत से अनाज का सौदा कर सकता है.
ललितपुर: किसानों के बीच पहुंचे राजा बुंदेला, बोले- भ्रमित कर रही विपक्ष - Vice President Raja Bundela
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ललितपुर के दौरे पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना.
किसानों से मुलाकात करते राजा बुंदेला
उन्होंने कहा कि अगर किसान चाहे तो किसी भी छोटे उद्योगपति या बड़े उद्योगपति से मिलकर सहायक रूप से टेक्निकल मदद लेकर, केवल खेती पर कॉन्सन्ट्रेट कर खेती का विकास करे. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में अशिक्षा बहुत ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी. हम यही बात करने आए हैं. सांसद, विधायक अपनी भूमिका निभा रहे हैं. बुंदेलखंड विकास बोर्ड अब लोगों के बीच में जाकर एक सामंजस्य स्थापित करेगा.
Last Updated : Sep 30, 2020, 3:00 PM IST