लखनऊ :राजधानी के दुबग्गा क्षेत्र अंतर्गत उधारी की रकम मांगने पर दबंगों ने पान मसाले की दुकान की गुमटी में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित का आरोप है कि आग लगाने के बाद दबंग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए. पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उल्टा समझौते का दबाव बना रही है, वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बरावन कलां निवासी धीरज विश्वकर्मा दुबग्गा के कूड़ा चौराहे पर पान मसाले की दुकान चलाता है. धीरज ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि, जेहटा निवासी दो युवक अक्सर दुकान पर आकर उधार सामान ले जाते थे. कुल बकाया पांच हजार हो जाने पर उधार देने से मना कर दिया, जिससे नाराज दोनों दबंगो ने नशे में होकर दुकान पर आए और गाली गलौज करते हुए दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान में रखा 90 हजार का सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित ने पुलिस से नामजद तहरीर दी है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
अतिरिक्त इंस्पेक्टर दुबग्गा जय प्रकाश यादव ने बताया कि 'पान की गुमटी में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी. पीड़ित के मुताबिक उधार के पैसे मांगने से नाराज होकर कुछ लोगों ने पान की दुकान को आग के हवाले कर दिया, जिससे दुकान में रखा सामान जल गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में लग गई है. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.'