उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में भू-माफियाओं के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला, 9.71 करोड़ की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा

बुधवार को लखनऊ में भू-माफियाओं की अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चला (Bulldozer demolished illegal constructions in Lucknow).

Etv Bharat
Illegal constructions of land mafia in Lucknow लखनऊ में भू माफियाओं के अवैध निर्माणों पर बुल्डोजर Constructions of land mafia demolished in Lucknow लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार Illegal encroachment removed from land Lucknow DM Suryapal Gangwar

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Sep 28, 2023, 8:01 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बुधवार को भू माफियाओं के अवैध कब्जों (Constructions of land mafia demolished in Lucknow) पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. एंटी भू माफिया अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर साढ़े नौ करोड़ से भी अधिक की सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे को ढहा (Illegal encroachment removed from land in Lucknow) दिया. ये कार्रवाई राजधानी के मोहन लाल गंज, सरोजनीनगर, सदर, मलिहाबाद और बीकेटी तहसील अंतर्गत हुई है.

जमीनों से अवैध कब्जा हटाया गया

लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा है कि, सरकारी जमीनों पर किसी भी हाल में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं है. मंगलवार को राजधानी में एक बार फिर भू माफियाओं पर बुलडोजर गरजा (Bulldozer demolished illegal constructions in Lucknow) है. इस दौरान सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई 9.71 करोड़ की 4.421 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है.

कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे अधिकारी

जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (Lucknow DM Suryapal Gangwar) ने बताया कि, मोहनलालगंज तहसील के अहमदपुर आजमअली, तहसील सरोजनीनगर के हरौनी, तहसील मलिहाबाद के रानीपारा व देवरी भारत, तहसील बीकेटी के परसाहिया व तहसील सदर के बड़ागांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान के द्वारा मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बीकेटी, सरोजनीनगर, सदर के एसडीएम व राजस्व विभाग टीम मौजूद रही.

अधिकारियों की मौजूदगी में लखनऊ में चला बुलडोजर

जिलाधिकारी ने कहा कि, सबसे अधिक कीमत की सरकारी जमीन सरोजनीनगर के हरौनी में कब्जा मुक्त कराई गई है. यहां 4 करोड़ 90 लाख की जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया. मलिहाबाद के रानीपारा में 1 करोड़ 51 लाख 20 हज़ार की सरकारी पर हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला कर कब्जामुक्त कराया गया . सदर तहसील के बड़ागांव में 3 करोड़ 2 लाख की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा बनवाई गई अवैध बाउंड्री को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया.

बीकेटी तहसील के परसाहिया में 18 लाख की कीमत की जमीन पर से अवैध अतिक्रमण को जेसीबी चलाकर हटाया गया. मोहन लाल गंज के अहमदपुर आजमअली में 10 लाख की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए अवमुक्त कराई गई. (UP News in Hindi)

ये भी पढ़ें- Pitru Paksha Mela 2023: आज से पितृ पक्ष की शुरुआत, जानें तर्पण की तिथियां और विधि

Last Updated : Sep 28, 2023, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details