लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में बुधवार को भू माफियाओं के अवैध कब्जों (Constructions of land mafia demolished in Lucknow) पर प्रशासन का बुलडोजर चलाया गया. एंटी भू माफिया अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर साढ़े नौ करोड़ से भी अधिक की सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे को ढहा (Illegal encroachment removed from land in Lucknow) दिया. ये कार्रवाई राजधानी के मोहन लाल गंज, सरोजनीनगर, सदर, मलिहाबाद और बीकेटी तहसील अंतर्गत हुई है.
लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा है कि, सरकारी जमीनों पर किसी भी हाल में अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं है. मंगलवार को राजधानी में एक बार फिर भू माफियाओं पर बुलडोजर गरजा (Bulldozer demolished illegal constructions in Lucknow) है. इस दौरान सरकारी जमीनों पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई 9.71 करोड़ की 4.421 हेक्टेयर जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है.
जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार (Lucknow DM Suryapal Gangwar) ने बताया कि, मोहनलालगंज तहसील के अहमदपुर आजमअली, तहसील सरोजनीनगर के हरौनी, तहसील मलिहाबाद के रानीपारा व देवरी भारत, तहसील बीकेटी के परसाहिया व तहसील सदर के बड़ागांव की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने का अभियान चलाया गया. अभियान के द्वारा मोहनलालगंज, मलिहाबाद, बीकेटी, सरोजनीनगर, सदर के एसडीएम व राजस्व विभाग टीम मौजूद रही.