उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Mar 29, 2020, 6:56 PM IST

ETV Bharat / state

ललितपुर: मामूली विवाद में भाई ने सगे भाई को उतारा मौत के घाट, 2 गिरफ्तार

यूपी के ललितपुर जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. सदर कोतवाली में एक शख्स ने मामूली विवाद में अपने सगे भाई की लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं आरोपी और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

a man killed his brother in lalitpur
ललितपुर में भाई ने की भाई की हत्या.

ललितपुर: जिले में मामूली विवाद को लेकर भाई ने सगे भाई को ही मौत के घाट उतार दिया. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम अमरपुर की है. वहीं मृतक के बेटे ने अपने चाचा पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी भैंस चाचा के घर में चली गई थी, जिसके बाद उसके पिता व चाचा का विवाद हो गया और उन लोगों ने मिलकर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे को किया गिरफ्तार.

मामूली विवाद में हुआ हमला
सदर कोतवाली के अमरपुर गांव के रहने वाले भैयालाल का अपने छोटे भाई साखूलाल से इस बात को लेकर विवाद हो गया कि उसकी भैंस खेत से लौटते समय साखूलाल के घर में घुस गई, जिसके बाद साखूलाल ने भैयालाल की भैंस को मार दिया. जब भैयालाल ने भैंस को मारने का विरोध किया तो साखूलाल ने लाठी और कुल्हाड़ी से भैयालाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
आनन-फानन में भैयालाल को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही भैयालाल ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक के बेटे ने चाचा पर लगाया आरोप
वहीं मृतक के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि मेरी भैंस हार(खेत) से आते समय साखूलाल के घर में घुस गई तो उसने भैंस को मार दिया. जब पिता ने जी ने इसका विरोध किया तो साखूलाल, शिशुपाल, भूरी और रजनी ने मिलकर मेरे पिता पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह वहीं गिर गए और बेहोश हो गए.

जितेंद्र ने बताया कि इसके बाद हम लोग उन्हें लेकर अस्पताल आए तो यहां से झांसी रेफर कर दिया गया. झांसी तक पहुंचने से पहले ही रास्ते में वे खत्म हो गए.

ललितपुर: सांसद अनुराग शर्मा ने वीडियो जारी कर लोगों से अनुदान करने का किया आग्रह

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
वहीं पुलिस अधीक्षक मिर्जा मंजर बेग ने बताया कि सदर कोतवाली के थाना अंतर्गत ग्राम अमरपुर में एक भाई ने अपने ही भाई को इसलिए लाठी से मार दिया था कि उसकी भैंस उसके घर में आ गई थी. इस मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज़ के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

उन्होंने बताया कि मृतक के भाई और भतीजे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details