ललितपुर: जिले में मामूली विवाद को लेकर भाई ने सगे भाई को ही मौत के घाट उतार दिया. घटना सदर कोतवाली अंतर्गत ग्राम अमरपुर की है. वहीं मृतक के बेटे ने अपने चाचा पर आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी भैंस चाचा के घर में चली गई थी, जिसके बाद उसके पिता व चाचा का विवाद हो गया और उन लोगों ने मिलकर लाठी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
मामूली विवाद में हुआ हमला
सदर कोतवाली के अमरपुर गांव के रहने वाले भैयालाल का अपने छोटे भाई साखूलाल से इस बात को लेकर विवाद हो गया कि उसकी भैंस खेत से लौटते समय साखूलाल के घर में घुस गई, जिसके बाद साखूलाल ने भैयालाल की भैंस को मार दिया. जब भैयालाल ने भैंस को मारने का विरोध किया तो साखूलाल ने लाठी और कुल्हाड़ी से भैयालाल पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
आनन-फानन में भैयालाल को इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया. इस दौरान रास्ते में ही भैयालाल ने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भाई और भतीजे को गिरफ्तार कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक के बेटे ने चाचा पर लगाया आरोप
वहीं मृतक के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि मेरी भैंस हार(खेत) से आते समय साखूलाल के घर में घुस गई तो उसने भैंस को मार दिया. जब पिता ने जी ने इसका विरोध किया तो साखूलाल, शिशुपाल, भूरी और रजनी ने मिलकर मेरे पिता पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह वहीं गिर गए और बेहोश हो गए.