ललितपुर:जिले के थाना बानपुर में गुरुवारा को घरेलू कलह के चलते युवक ने अपनी भाभी की हत्या कर दी. जिस से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.वहीं, आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है.
थानाध्यक्ष बानपुर जयप्रकाश चौबे के मुताबिक थाना बानपुर में गुरुवार दोपहर में देवर रामराजा उर्फ भज्जू की अपनी भाभी वंदना पत्नी वीर सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसमें रामराजा ने अपनी भाभी वंदना की पीट-पीटकर हत्या कर दी.मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बानपुर ने घटनास्थल का मुयाना किया. फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारण की जांच कर रही है. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Lalitpur News: घरेलू कलह में देवर ने की भाभी की हत्या - Woman killed in domestic dispute
ललितपुर में घरेलू कलह के चलते देवर ने अपनी भाभी की हत्या कर दी. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
भाभी की हत्या
थानाध्यक्ष बानपुर जयप्रकाश चौबे ने बताया कि घटना की जानकारी ली गई है. किस कारण से हत्या हुई है इसकी जांच की जा रही है. आरोपी युवक फरार है. फिलहाल, जांच के साथ आरोपी युवक की तलाश की जा रही है.
यह भी पढें: दूध पीते समय हुई थी बच्ची की मौत, मां ने शव को पानी की टंकी में छिपाया