उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ललितपुर जनजाति युवा सम्मेलन में बोले उप मुख्यमंत्री, प्रदेश में गुंडा राज हुआ खत्म - ललिलपुर विकास भवन

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ललितपुर भाजपा कार्यालय में आयोजित जनजाति युवा सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में गुंडा राज खत्म हो गया है.

ललितपुर की खबरें
ललितपुर की खबरें

By

Published : Apr 8, 2023, 10:14 PM IST

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले.

ललितपुर: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शनिवार को ललितपुर पहुंचकर जनजाति युवा सम्मेलन में भाग लिया. इसके साथ ही जिला और महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अब प्रदेश में गुंडा राज खत्म हो गया है.

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भाजपा कार्यालय में आयोजित जनजाति युवा सम्मेलन के रोजगार संगोष्ठी में अनुसूचित जनजाति के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समाज के लोग मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए थे. उन्हें जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि सबसे पहले 2014 में डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार पीएम मोदी ने किया है. लंदन में जहां भीमराव अंबेडकर ने शिक्षा ग्रहण की थी. वहां स्मारक बनाने का काम किया गया. महाराष्ट्र में भी उनके कार्यक्षेत्र को बेहतर बनाने का काम किया गया है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर गरीब परिवार को पक्का मकान, माताओं और बहनों को शौचालय दिलाने का काम किया गया है. किसानों को सम्मान निधि और आम आदमी के जीवन में बदलाव लाने का काम भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया है. इसके अलावा महिलाओं को उज्जवला योजना भी दिया गया. उन्होंने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार में खाली प्लाटों पर कब्जा किया जाता था. गुंडा माफिया बंदूक लेकर एक साथ ग्रुप बनाकर चलते थे. लेकिन अब देश एवं प्रदेश में महिलाएं और व्यवसाई सुरक्षित हैं.

वहीं, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला अस्पताल व महिला अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों से उनका हाल चाल जाना. इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने अस्पताल में अव्यवस्था पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई. उन्होंने सभी समस्याओं का तुरंत निस्तारण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही विकास भवन में संचालित योजनाओं के बारे में समीक्षा बैठककर योजनाओं को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया.

यह भी पढे़ें- Rampur News : विधायक आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से की आजम खान के कार्यालय की शिकायत, पत्र लिखकर की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details