उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईटीआई भवन का किया भूमि पूजन - bhoomi pujan of iti bhawan

ललितपुर के मड़ावरा क्षेत्र के छपरा गांव में आईटीआई भवन का भूमि पूजन किया. सांसद झांसी ललितपुर अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री श्रम मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया.

jhansi
आईटीआई भवन का भूमिपूजन

By

Published : Jan 9, 2021, 11:07 PM IST

ललितपुरः मड़ावरा क्षेत्र के छपरा गांव में आईटीआई भवन का भूमि पूजन किया. सांसद झांसी ललितपुर अनुराग शर्मा, राज्यमंत्री श्रम मनोहर लाल पंथ और सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अंतर्गत विधानसभा महरौनी क्षेत्र में विकासखंड मडावरा के राजस्व ग्राम छपरा में राजकीय आईटीआई भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया. इस आईटीआई के निर्माण के पश्चात इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को कौशल विकास हेतु विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. जिससे इस क्षेत्र में रोजगार का सृजन होगा और क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा. आईटीआई भवन की अनुमानित लागत 12 करोड़ 12 लाख रुपए है.

ITI से क्षेत्र का होगा विकास
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि इस क्षेत्र में आरटीआई भवन का निर्माण होना सौभाग्य की बात है. इस आईटीआई भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग करने जा रहा है. यहां औद्योगिक शिक्षण संस्थान की स्थापना से इस क्षेत्र के युवा अलग-अलग ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना एवं क्षेत्र का चौमुखी विकास कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details