ललितपुर: जिले में कलेक्ट्रेट परिसर में किसान बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसान नेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प भी हुई. वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव का कहना है कि यदि ये अध्यादेश वापस नहीं होगा तो वे देशव्यापी आंदोलन करेंगे और देश को लॉक करेंगे.
ललितपुर: किसानों का विरोध प्रदर्शन, बिल वापस नहीं हुआ तो देश होगा लॉक - भारतीय किसान यूनियन
यूपी के ललितपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में किसान बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किसान नेताओं और पुलिस प्रशासन के बीच झड़प भी हुई.
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव का कहना है कि केंद्र सरकार तीन अध्यादेश लाई है. इसमें किसानों का हित कहीं नहीं है. थोड़ा बहुत हित होगा, लेकिन अधिकतर अहित है. इसको लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर हर जनपद में इसके विरोध में मोदी सरकार को ज्ञापन दे रहे हैं. अगर अध्यादेश वापस नहीं होता है तो हम पूरे देश में आंदोलन करेंगे.
इस साल जून में केंद की मोदी सरकार कृषि सुधार से जुड़े व किसानों के हित के लिए तीन अध्यादेश लेकर आई थी. अब इन अध्यादेशों की जगह सरकार ने संसद में तीन बिल पेश किए हैं. जोकि तीनों बिल लोकसभा से पास हो चुके हैं. अब पूरे देश में इस बिल का सभी राजनीतिक संगठनों से लेकर किसान तक पुर्जोर विरोध कर रहे हैं.